Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

बृजेंद्र ओला का झुंझुनूं दौरा

झुंझुनू, प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र सिंह ओला शनिवार और रविवार को झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे शनिवार को झुंझुनू शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं रविवार को सुल्ताना – लोयल सड़क का और राजकीय बीडीके अस्पताल में एमएनसीयू (जच्चा- बच्चा) भवन का शिलान्यास करेंगे। रविवार को गोवला और शीशियां में ओला का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। सहायक शासन सचिव शिवजी राम जाट ने यह जानकारी दी।