बुहाना, सन् 1994 के समझौते के मुताबिक यमुना नहर लाने के लिए पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, बरसाती नदियों को पुनर्जीवित करने एवं ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट रबी 2022-23 की फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में बुहाना तहसील कार्यालय के सामने जारी अनिश्चितकालीन धरना आज छवें दिन भी जारी रहा । धरने की अध्यक्षता सरोज बेदी ने की । धरने में महिलाओं ने भी भाग लिया । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, विकास मान, बाबूलाल, राजेश कुमार, राजपाल शर्मा, सोमवीर, विजयपाल, योगेश बलवदा,मामन सिंह, पवन कुमार,रतन सिंह, सज्जन सिंह,व मदनलाल लाटा ने संबोधित किया ।
किसान महासभा का यमुना नहर लाओ धरना छवें दिन भी जारी, धरने में महिलाओं ने भी लिया भाग
