Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: उदयपुरवाटी में टूटा स्पीड ब्रेकर बन रहा हादसों की वजह

Damaged speed breaker near Saini Restaurant Udaipurwati causing accidents

सीकर रोड पर बना ब्रेकर बना मौत का जाल, जिम्मेदार बेपरवाह

उदयपुरवाटी, कस्बे के सीकर रोड स्थित घूमचक्कर क्षेत्र में सैनी रेस्टोरेंट के पास बना टूटा हुआ स्पीड ब्रेकर इन दिनों दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुका है।


खतरे का संकेत नहीं, हादसों की वजह

स्थानीय दुकानदार बाबूलाल सैनी ने बताया कि यह ब्रेकर बनते समय ही अधिकारीयों को इसकी खराब गुणवत्ता को लेकर सूचित किया गया था

“यह स्पीड ब्रेकर चेतावनी की बजाय खतरे की घंटी बन गया है।” – बाबूलाल सैनी


सैकड़ों वाहन चालक गिर चुके हैं

अनूप सैनी ने बताया कि यह ब्रेकर निर्माण के कुछ ही समय बाद टूट गया था और अब तक कई दोपहिया वाहन चालक इससे गिरकर घायल हो चुके हैं।

“कई बार हाथ-पैर फ्रैक्चर तक हो चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।”


जिम्मेदार कौन?

दिलचस्प बात यह है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) का दफ्तर महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी विभाग इस मुद्दे से मुँह मोड़े हुए है

स्थानीयों का कहना है कि अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ


प्रशासन की अनदेखी बन सकती है घातक

कुछ दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के दौरे के दौरान भैरू घाट से इंद्रपुरा तक के ब्रेकर ठीक किए गए, लेकिन इस खतरनाक ब्रेकर को नजरअंदाज कर दिया गया।


स्थानीय लोगों की चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस टूटी संरचना को दुरुस्त नहीं किया गया, तो कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है।

“अनहोनी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”