Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

नेशनल किक बॉक्सिंग में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के नवनीत व ख्वाहिश को ब्रोंज मेडल

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने राज्य की टीम से भाग लिया। इसमें नवनीत व ख्वाहिश ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया । प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान किक बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन, संबद्ध-वाको इण्डिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन मान्यता प्राप्त युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सदस्य वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा हुआ। प्रतियोगिता 10 से 14 जून को सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन जी०एल० कालेर ने सभी सफल बच्चों को सम्मानित किया व जीत की बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान निदेशक निर्मल कालेर, एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, कोच संदीप योगी, टीम मैनेजर मधु कुमावत, दिलबर नेगी तथा सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।