Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बुडाना में डीजे के साथ निकाली भगवा रैली, कार्यकारिणी का गठन

 विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक रविवार को निकटवर्ती गांव बुडाना की राजकीय उच्च मा विद्यालय के खेल मैदान में विहिप केन्द्रिय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य अर्जूनदास महाराज एवं आकाश गिरी महाराज के सानिध्य एवं जिला मंत्री सीएम भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। सभी अतिथियों को भगवा पहनाकर स्वागत किया गया तथा पुरे बुडाना में डीजे के साथ भगवा रैली निकाली गई जिससे पुरा गांव जय श्रीराम के नारो से गूंज उठा। इस मौके पर विहिप एवं बजरंग दल की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें बुडाना उपखण्ड विहिप अध्यक्ष दयासिंह कृष्णिया, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, झुन्झुनूॅ ग्रामीण सह संयोजक सुरेन्द्र राईका, बुडाना उपखण्ड संयोजक सुरेन्द्र जांगिड़, सह संयोजक प्रदीप जांगिड़, देवेन्द्र कृष्णिया, सुरक्षा प्रमुख जगदीप कृष्णिया, अखाडा प्रमुख अशोक गेट, मिलन केन्द्र प्रमुख लक्ष्मीकांत शर्मा, गौसेवा प्रमुख विक्रम कृष्णिया, विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख सोनू देसूसर, सत्संग प्रमुख विकास कृष्णिया आदि कार्यकर्ता को कार्यभार दिया गया।