Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना भालोठ से बड़ी खबर

BIG BREAKING NEWS

मैनपाल शूटर के भाई की हत्या, लक्ष्यावाली ढाणी की पुरानी धर्मशाला के बाहर मिला शव

भालोठ गांव का रहने वाला हैं मृतक राजेश उर्फ गंगाराम, मैनपाल शुटर का भाई है मृतक

पुलिस ने एसएफएल टीम को मौके बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं

कल शाम को निकला था घर से आज सुबह मिला है शव

मृतक राजेश के साथ मारपीट होने की बात आई सामने, जांच में जुटी पचेरी, बुहाना पुलिस