Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

बुहाना के पथाना गांव में बाबा बालदेव के आश्रम में मेला

उपखंड के पथाना गांव में शनिवार को बाबा बलदेव के आश्रम में मेले का आयोजन किया गया व साथ ही सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बुहाना प्रधान कविता यादव ने की, विशिष्ट अतिथि के रुप में झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत मौजूद रही। कार्यक्रम में कलाकारों की ओर से रागनियों से लोगों का मन मोह लिया। बाबा बलदेव के आश्रम में आसपास के गांव के लोगों ने आकर धोक लगाई व मेले में हिस्सा लिया। बताया जाता है कि बाबा बलदेव के आश्रम में आकर जो मन्नत मांगी जाती है वह मन्नत बाबा बलदेव पूरी करते है। औरतों ने बच्चों के जात जडुले भी उतारे व बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। मेले के अंदर कबड्डी का भी आयोजन किया गया जिसके अंदर हरियाणा व राजस्थान के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया।