बुहाना में भी डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

देशभर में चिकित्सक है हड़ताल पर

देशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आज सोमवार को बुहाना सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर है। यहां पर ओपीडी सेवा बंद है। हड़ताल से मरीज बेहाल है। बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे, मगर ओपीडी सेवा बंद रहने से उन्हें निराश हाथ लगी। कोई बेटा अपनी मां को इलाज के लिए विनती करता रहा। तो कोई अपने बेटे को गोद में लिए एक ओपीडी से दूसरे तक झांकता रहा। मरीज मजबूर होकर अन्य विकल्पों की तरफ चले गए। ओपीडी खुलने की आस में काफी देर तक सरकारी अस्पताल में ही बैठकर मरीज इंतजार करते रहे।