Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बुहाना में निजी बस पलटी

 बुहाना उपखंड के बुहाना-सतनाली रोड़ पर कलवा गांव के पास रविवार सुबह सतनाली से बुहाना आ रही निजी बस पलट गयी। जानकारी के अनुसार सतनाली से बुहाना आ रही बस के सामने से अचानक पिकअप आ जाने से बस चालक ने बस को बचाने के चक्कर में बस का नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लगभग एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। जिसमें 2 औरत, 2 लडक़े, एक लडक़ी, व 5 व्यक्ति घायल हुए जिनको ग्रामीणों की सहायता से बुहाना अस्पताल में लाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। बुहाना पुलिस मौके पर पहुंची व निजी बस को बुहाना थाने में लेकर आई। गनीमत रही की किसी को गंभीर चोटें नहीं आई।