Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बुहाना में एक मासूम को दी शर्मशार करने वाली सजा, तीनों आरोपी गिरफ्तार

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] बूंदी में एक मासूम को अंडा फोडऩे की सजा मिली है तो… ऐसा ही एक मामला झुंझुनूं जिले के बुहाना में भी सामने आया है। एक बच्चे को मोबाइल चुराने पर प्रताडऩा सहनी पड़ी। मासूम माफी मांगते हुए खुद को छोडऩे की गुहार लगाता रहा। लेकिन गांव के कुछ युवकों ने ना केवल बच्चे के साथ मारपीट की, बल्कि उसे प्रताडि़त करते हुए गाली गलौज भी करते रहे। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। लेकिन सामने तब आया, जब प्रताडऩा के दो वीडियो वायरल हो गए। जिसमें आरोपी उस पर एक मोबाइल चुराने का आरोप लगा रहे है। साथ ही मारपीट कर और उसे तरह-तरह की प्रताडऩा देकर हां भी करवाना चाह रहे है। सोशियल मीडिया पर खासी प्रतिक्रियाएं चल रही है और लगातार प्रदेश में मासूमों के साथ की जा रही प्रताडऩा से आक्रोश फैल रहा है।

-बच्चे की मां ने कराया मामला दर्ज

पीडीत अंतीम शर्मा ने घर पहुंचकर मां को पूरी घटना की जानकारी दी। उसके बाद शर्मिला शर्मा ने पुलिस थाने में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की उसके नाबालिग बेटे को अमन अपने साथ बाइक पर बणी में ले गया। जहां झुनिया जोगी, जगरुप सिंह व एक अन्य ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। नंगे नैर धूप में मूर्गो बनाए रखा। जबरन मोबाइल चोरी स्वीकार करवाने के लिए दबाव बनाया। इतना ही उन्होंने घर पर जाकर बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि इस बच्चे के पिता अनील शर्मा बाहर रहते है और परिवार में उसकी बहन और मां बुहाना ही रहती है। घटना के बाद से पूरा परिवार खौफजदा है। वहीं पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।