Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना में एकादशमी पर की जल सेवा

बुहाना[सुरेंद्र डैला] बुहाना खंड  शुक्रवार को  भीम प्रज्ञा फाउंडेशन की ओर से एकादशमी  पर युवाओं द्वारा सहड का बास बस स्टैंड पर  मीठा जल पिलाया गया  युवाओं ने बताया कि इस गर्मी के अंदर  पानी की कमी को देखते हुए  युवाओं द्वारा  एकादशमी के इस अवसर पर  बुहाना पचेरी रोड पर राहगीरों को मीठा जल पिलाकर पुन्य का काम किया इस मौके पर दलीप कुमार ,जगरुप पंवार  ,पवन पंवार, आशीष  चौरा, कर्मवीर पंवार,नवीन कुमार, मनोज पंवार, अजय, लोकेश कुमार, जलेसिंह,कपिल, विकाश आदि  लोग मौजूद  थे।