Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना में जलदीप स्कुल में मनाया विजयोत्सव

बुहाना[सुरेंद्र डैला] कस्बे की जलदीप मैमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कुल में बुधवार को विजयोत्सव मनाया गया। संस्था प्रधान सुनिल कुल्हार, अजय श्योराण व मोहिनी देवी ने प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सम्मान किया। निदेशक ने बताया कि करीम खान पुत्र मुमताज खान निवासी झारोडा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है। इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई