Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

बुहाना में मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] आगामी चुनावाओं में शत प्रतिशत मतदान करवाने के उदेश्य से विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम राधिका देवी के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को चमेली देवी राजकीय विद्यालय में मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एबीईओ राजपाल सिंह तंवर रहे। प्रिंसिपल मंजु प्रतिभा ने बताया कि स्वीप गतिविधि में विद्यालय की करीब पांच सौ छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान करवाने का आव्हान किया। एसडीएम राधिका देवी ने बताया कि चुनावो में मतदाताओें की भागीदारी बढाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है उसी के तहत जागरूक मतदाता अभियान, जागरूक रैलियो का आयोजन करवाया जायेगा।