Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना में मतदान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड में शनिवार को चमेली देवी विद्यालय की प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा ने मतदान के लिए जागरूक होकर रैली निकाल रही 500 छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्राओं द्वारा उपखंड के मुख्य मार्गों पर भ्रष्टाचार मिटाओ सोच-समझकर बटन दबाओ के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था जिसके कारण अधिक से अधिक मतदान हो।