Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का माला पहनाकर किया स्वागत

बुहाना[सुरेंद्र डैला] उपखंड के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप प्रधान राजपाल सिंह तवर ने की वह विशिष्ट अतिथि के रुप में समाज सेवी रोहिताश तवर, करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तवर व मुकेश रागेय उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि पांचवीं बोर्ड आठवीं बोर्ड में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में टॉपर छात्र छात्राओं व नव प्रवेशित छात्रों को विद्यालय परिसर में माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उसी के साथ जागरूक रैली भी निकाली गई विद्यालय परिसर से लेकर बुहाना के मुख्य बाजार व पूरे शहर में रैली निकाली गई विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा ग्रामीणों को सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आग्रह किया गया।