Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना में न्याय आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

 कस्बे के अटलसेवा केन्द्र में बुधवार को एसडीएम नरेश सिंह तंवर की अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार शिविर लगाया गया। जिसमें मौके पर ही ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में तहसीलदार श्यामसुन्दर शर्मा, उपप्रधान राजपाल सिंह, सरपंच शकुन तंवर ने ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। एसडीएम नरेशसिंह तंवर ने बताया कि शिविर में खाता विभाजन के चार, नामांतरण के 165, सीमा ज्ञान के तीन, राजस्व नकले के 181, कोर्ट प्रकरण के 32 समेत कई प्रमाण पत्रो का निस्तारण किया गया। इस दौरान शिविर में खाद्य सुरक्षा योजना व पेंशन जैसी समस्या मुख्य रूप से रही।