Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बुहाना में स्वास्थ्य अभियान के बीच गंदे पानी के जमावड़े में रहने को मजबूर

हादसे को आमंत्रण देता खुला पड़ा कुआ
हादसे को आमंत्रण देता खुला पड़ा कुआ

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] कस्बे के वार्ड नंबर 12 में स्वास्थ्य अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है। गंदगी से मोहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं गंदे पानी का जमावड़ा हो रहा है जिसमें मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं। उपखंड होते हुए भी प्रशासन स्वच्छता की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जगह जगह पर डेंगू मरीज मिल रहे हैं उसके बावजूद भी प्रशासन सचेत नजर नहीं आ रहा है। गंदे पानी से वार्ड नंबर 12 के लोगो को बीमारियां फैलने का खतरा भी नजर आ रहा है। करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन देकर गंदगी हटवाने व फॉगिंग करवाने के बारे मे शिकायत भी की है। उसके ऊपर भी अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गिरवर सिंह तंवर ने बताया कि वार्ड नंबर 12 के अंदर एक पुराना कुआं भी है जो ऊपर से खुला है जिसके अंदर कई बार हादसे हो चुके है। दस दिन पहले ही खुले कुएं में गाय गिरने से गाय की मृत्यु हो गई थी उससे भी ग्रामीणों ने ही बाहर निकलवाया था। स्थानीय प्रशासन द्वारा कुए को बंद नहीं करवाया जा रहा है जिसको लेकर भी लोगो का मन संभावित हादसे से आशंकित है। ज्ञापन सौंपते समय मौके पर सुनील सिहोडीया, सोनू सिंह तवर, सोनू, अनिल, शिव कुमार, संदीप कुमार आदि मोहल्ले वासी उपस्थित थे।