बुहाना में तीसरे मोर्चे ने दोनों पार्टियों से की टिकट की मांग

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] कस्बे के यदुवंशी स्कूल में सूरजगढ़ के पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर विधानसभा की स्थिति पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया आगामी विधानसभा मे तीसरे मोर्चे का पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन कर पदाधिकारियो का चयन किया जाएगा। जो कि चुनावो के दौरान निर्णय लेगे । इस मौके पर ओमप्रकाश सूबेदार महर सिंह, नंदराम नेहरा, सरपंच बजरंग लाल नेहरा ,पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, महावीर, रामप्रताप, करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिंह नीता यादव आदि मौके पर मौजुद रहे