बुहाना पुलिस की संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस थाना बुहाना ने संगठित अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एचएस अपराधी सोनू सिंह उर्फ टकला को गिरफ्तार किया है।
टीम ने उसके कब्जे से दो अवैध मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में,
अति. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी नोपाराम भाकर (RPS) की देखरेख में की गई।
थाना प्रभारी एएसआई रामेश्वरलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपी सोनू सिंह उर्फ टकला पुत्र जस्सु सिंह (उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 8, बुहाना)
थाना बुहाना का एचएस अपराधी है और रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और गिरोह बनाकर मारपीट करने के कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
बुहाना पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।