बुहाना पुलिस की कार्रवाई: एक साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
बुहाना (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले की बुहाना थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे वांछित स्थायी वारंटी राकेश कुमार पुत्र शीशराम जाट (उम्र 36 वर्ष, निवासी लांबा गोठड़ा, थाना बगड़) को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ माननीय न्यायालय बुहाना के प्रकरण संख्या 261/21 में वारंट जारी था। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। संकलित सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आज उसे ग्राम लांबा गोठड़ा से दस्तयाब किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में अभियान
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम की सफलता
कार्रवाई थानाधिकारी उमराव सिंह (उ.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: राकेश कुमार
- पिता का नाम: शीशराम
- जाति: जाट
- उम्र: 36 वर्ष
- निवासी: ग्राम लांबा गोठड़ा, थाना बगड़, जिला झुंझुनूं
- प्रकरण संख्या: 261/21
- वारंटी स्थिति: एक वर्ष से फरार
पुलिस का बयान
थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि “आरोपी को लंबे समय से तलाशा जा रहा था। विश्वसनीय सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे लांबा गोठड़ा से गिरफ्तार किया गया है।”