Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बुहाना से दुकानदार का अपहरण करके ले गए, मारपीट कर छोड़ा

बेहोश होने पर बणी में छोड़ गए

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] गुरुवार शाम को कैंपर में सवार होकर आए कुछ युवक एक दुकानदार का अपहरण करके ले गए, उसके साथ मारपीट की बेहोश होने पर बणी में छोड़ गए। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक कानसिंहपुरा निवासी रोशनलाल उर्फ हलवदार पचेरी रोड़ में चाय व सीमेंट की दुकान कर रखी हैं। वो अपनी दुकान पर था। इस दौरान सांतौर का कपिल यादव, धोलिया अहीर, कलाखरी निवासी अजय, बुहाना का दिनेश उर्फ झुनिया उसकी दुकान पर आए। जबरण उसे उठाकर कैंपर गाड़ी में डाल लिया। बंधक बनाकर बणी के मालोड़ी जोहड़ ले गए। जहां जातीसूचक गालीयां देने लगे। जब उसने गालियों का विरोध किया तो लाठियों, लकड़ियों से मारपीट करना शुरु कर दी। उन्होंने उसकी जेब में रखे दुकान ब्रिकी के 10 हजार रुपए छीन लिए। बेहोश होने पर बणी में ही छोड़ कर चले गए। पिडित के आखों, कुल्लों, हाथ-पैर में गंभीर चोटे आई हैं। बताया जा रहा हैं कि कैंपर में सवार होकर आए युवक शराब ठेके का संचालन करते हैं। मामले की जांच डीएसपी रामप्रकाश मीणा कर रहे हैं।