Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

बुहाना से पंद्रहवी पदयात्रा पहुंची तातीजा धाम

बाबा उमदसिंह के निर्वाण स्थल तक

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] लोकदेवता बाबा उमदसिंह के भक्तों ने आज शनिवार को छतरी धाम बुहाना से तातीजा पहाड़ी पर स्थित बाबा के निर्वाण स्थल तक निशान पदयात्रा निकाली। बाबा उमद सिंह मंडल के तत्वावधान में सुबह सवा चार बजे बाबा की समाधि से गाजे-बाजे के साथ 15वीं शोभायात्रा 21 सौ निशानों के साथ रवाना हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। मानपुरा, कलाखरी, थली,गुर्जरवास, सिंघाना, माकड़ो आदि गांवों से होते हुए तातीजा की पहाड़ी पर बाबा के निर्वाण स्थल पहुंची। भक्तों ने अपने-अपने निशान बाबा के दरबार में अर्पित किए। शोभायात्रा में कीर्तन मंडली बाबा उमद सिंह की महिमा का गुणगान करते हुए चली। यात्रा में शामिल निशान धारी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। रास्ते में भक्तों के लिए चाय- पानी, नाश्ते की व्यवस्था रही। बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु तपती दोपहरीर में भक्तों ने 2 किलोमीटर पहाड़ की चढ़ाई तय करते हुए बाबा अमद सिंह के स्थान पर निशांत चढ़ाया और मन्नत मांगी। करणी सेना जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह तवर बताया कि जो बाबा अमद सिंह के सच्चे मन से आता है जो मन्नत मांगता है बाबा उसकी मन्नत पूरी करता है। इस मौके पर कृष्ण मास्टर, जसंवतसिंह तंवर, गिरवरसिंह तंवर, फतेहसिंह रैबारी, करणसिंह राईका, रणवीर भक्त, सतीश शर्मा, एडवोकेट कृष्ण लखेरा, भोगराज रागेंय, अनील नाडिया, डा. राजू सैन, सरेंद्र नाडीया, रमेश सिंह, मनोज सिंह, सौनू डीलर आदी मौजूद थे।