Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बुहाना-सिंघाना सड़क मार्ग बनने से पहले ही होने लगा क्षतिग्रस्त

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] बुहाना-सिंघाना सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका कार्य अभी तक पूर्ण भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही सडक में घटिया सामग्री काम में लेने की वजह से आगे आगे सड़क का काम चल रहा है पीछे से सड़क क्षतिग्रस्त होती नजर आ रही है। जिसके कारण आसपास के लोगों में ही ठेकेदार के खिलाफ सड़क में घटिया सामग्री लगाने की आशंका बनी हुई है ग्रामीणों का कहना है सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है लापरवाही की जा रही है जिसकी वजह से सड़क के बीच में गड्ढे बन चुके हैं जिसकी वजह से वाहनों को क्षतिग्रस्त सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है की कई सालों से बुहाना सिंघाना सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था मे थी जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बुहाना सिंघाना सड़क का काम शुरू हुआ। मगर सड़क में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री काम में लेने की वजह से सड़क पहले की अवस्था में ही अब नजर आ रही है। सड़क के अंदर हो रहे गड्ढो में बरसात पानी की जमा हो रहा है जिससे राहगीरों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।