Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुहाना उपखंड के अबेडकर छात्रावास में पुस्तकालय का उद्घाटन

बुहाना उपखंड में अबेडकर छात्रावास में रविवार को भीम प्रज्ञा फाउंडेशन के नेतृत्व में पुस्तकालय का उद्घाटन बुहाना सरपंच रोहिताश सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम भीम प्रज्ञा फाउंडेशन के कमांडो चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने बताया कि सहीराम तून्दवाल के जन्मदिन उत्सव पर अपनी पुस्तक अपना पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीन मोहम्मद ने की तथा विशिष्ट अतिथि भनेश्वरी आर्य, उद्योग अधिकारी बलवीर सिंह काला, सरपंच रोहिताश तंवर, नवरंगलाल भाडेटिया, हरिसिंह गुरावरिया, रामस्वरूप महरानिया आदि मंचासिन अतिथि रहें है। इस अवसर पर जन्मदिन के उत्सव पर केक काटकर पुस्तकालय का शुभारंभ किय