Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नकबजनी के मामले में फरार आरोपी कालिया गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest absconding burglary accused Kaliya from Malsisar

झुंझुनूं, मलसीसर पुलिस ने नकबजनी के एक पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावतवृताधिकारी हरिसिंह धायल के सुपरविजन में पुलिस थाना मलसीसर की टीम ने यह कार्यवाही की।

थानाधिकारी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनूं द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट की पालना में वांछित आरोपी ओमप्रकाश उर्फ कालिया उर्फ बलवीर को गिरफ्तार किया।