Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में ज्वलंत मुद्दों पर बैठक, आंदोलन की चेतावनी

Surajgarh meeting discusses national issues like unemployment and corruption

सूरजगढ़ में देश की समस्याओं पर बैठक, सरकार को चेताया

सूरजगढ़, शेखावाटी लाइव: सूरजगढ़ स्थित आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय में रविवार को देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर बैठक का आयोजन हुआ।
इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच मंजू तंवर ने की, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर जताई चिंता

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, जातिवाद, पर्यावरण प्रदूषण और शैक्षिक असमानता जैसी गंभीर समस्याएं आम नागरिक को प्रभावित कर रही हैं।

सरपंच मंजू तंवर ने कहा:

“महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आम आदमी का जीना दूभर कर रहे हैं। राजनीतिक दलों को अपनी उपलब्धियों की नहीं, जनता की समस्याओं की चिंता करनी चाहिए।”


अग्निवीर योजना का विरोध, युवाओं के भविष्य पर चिंता

बैठक में केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा गया कि इससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

समाजसेवी धर्मपाल गांधी ने कहा:

“युवा देश का भविष्य हैं, लेकिन सरकार की नीतियां उन्हें हतोत्साहित कर रही हैं। अग्निवीर योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ है।”


किसान आंदोलन, पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण पर भी चर्चा

वक्ताओं ने किसान आंदोलनों की अनदेखी, वन कटाई, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण और स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाओं की बदहाली को लेकर भी चिंता जताई।

मनजीत सिंह तंवर ने कहा:

“पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और अतिक्रमण की वजह से जंगली जानवर गांवों में घुस रहे हैं, जिससे जान-माल की हानि हो रही है।”


आंदोलन की चेतावनी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलेंगे

बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा।
अगर सरकार ने समाधान नहीं किया, तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

धर्मपाल गांधी ने बताया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल शीर्ष नेतृत्व से मिलेगा


कौन-कौन रहे मौजूद?

इस बैठक में उपसरपंच राकेश कुमार, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, वीर तेजाजी विकास संस्थान अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, शिक्षाविद् राजपाल सिंह फौगाट, शिवदान सिंह भालोठिया, हरिराम सोनी, कंचन सोनी, मीना देवी, राजकुमार सोनी, अंजू गांधी, सुनील गांधी, राहुल सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह तंवर ने किया और धर्मपाल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।