Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बस चालक से मारपीट कर रूपए छीने, बस में की तोडफ़ोड़

सिंघाना [के के गाँधी ] गाड़ी में सवार होकर आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने निजी बस चालक से मारपीट कर रूपए छीन लिए व बस में तोडफ़ोड़ कर दी जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार गुरूवार सांय सिंघाना से झुंझुनूं रूट पर चलने वाली एक निजी बस जब सिंघाना आकर रूकी तो गाड़ी ने आरजे 18 यूसी 1668 में सवार होकर आए 6-7 युवकों ने गाड़ी चालक प्रदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी उसकी जेब में रखे रूपए निकाल लिए जाते जाते बस पर पथराव किया जिससे बस के सीसे क्षतिग्रस्त हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक मौके से फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ था।