श्योपुरा से पहले एक्सल टूटने पर बस के निकले टायर, यात्रियों में दहशत
चिड़ावा (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में गुरुवार देर शाम मंड्रेला रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अचानक चलती बस का एक्सल टूट गया और टायर निकल गए, जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
चलती बस के निकले टायर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिड़ावा से मंड्रेला की ओर जा रही बस श्योपुरा से पहले अचानक डगमगाने लगी। देखते ही देखते बस का एक्सल टूट गया और टायर सड़क पर लुढ़क गए। बस में मौजूद यात्रियों की सांसें थम गईं, लेकिन सौभाग्य से बस की गति कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
100 फीट घसीटने के बाद रुकी बस
एक्सल टूटने के बाद बस करीब 100 फीट तक घिसटती हुई चली, फिर कुछ दूरी पर रुक गई। हादसे के बाद यात्रियों ने तुरंत बस से उतरकर खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सीआई आसाराम गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण नेहरा, कॉन्स्टेबल विकास डारा और कॉन्स्टेबल जयसिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था संभाली। क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू कर दिया गया।
यात्रियों को नहीं लगी कोई चोट
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, जो बड़ी राहत की बात रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि बस की रफ्तार अधिक होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जैसे ही टायर निकले, बस डगमगाई लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से ब्रेक लगाकर सभी की जान बचा ली।”