Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 10 जनवरी को होगा मतदान

झुंझुनू, जिले की पंचायती राज संस्थाओं मे रिक्त हुए पदों के उप चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि जिले की उदयपुरवाटी पंचायत समिति की गुड़ा ढहर के वार्ड 6, अलसीसर की धनूरी के वार्ड 2, पिलानी की बदनगढ़ के वार्ड 5 एवं सिंघाना के श्यामपुरा मैनाना के वार्ड 5 के वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाएं जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 दिसम्बर को अधिसूचना जारी होगी, 02 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा नाम वापसी 3 जनवरी को हेगी, वहीं 3 जनवरी को ही दोपहर 3 बजे बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 10 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।