Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीए बनी झुन्झुनूं की रश्मि मोदी

फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल कर

झुन्झुनूं , रश्मि मोदी पुत्री पवन कुमार मोदी हाऊसिंग बोर्ड झुन्झुनूं ने सीए फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। माता सरोज मोदी गृहणी है एवं पिता जनरल स्टोर चलाते है। रश्मि का भाई हिमांशु मोदी पहले से ही सीए है। रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों व सीए पवन केडिया को दिया है।