Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज आएंगे झुंझुनू के घरडाना खुर्द

झुंझुनूं,राजस्थान सरकार के युवा मामले, खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता तथा सैनिक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ गुरुवार को घरडाना खुर्द आएंगे। वे दोपहर 12:00 बजे घरडाना खुर्द पहुंचेंगे, जहां से 3 बजे जयपुर के लिए वापस रवाना होंगे।