झुंझुनूं,राजस्थान सरकार के युवा मामले, खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता तथा सैनिक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ गुरुवार को घरडाना खुर्द आएंगे। वे दोपहर 12:00 बजे घरडाना खुर्द पहुंचेंगे, जहां से 3 बजे जयपुर के लिए वापस रवाना होंगे।
केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज आएंगे झुंझुनू के घरडाना खुर्द
