Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांतडिया में 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाकर एंबुलेंसकर्मी के साथ की मारपीट

शराब के नशे में

सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] थाना अंतर्गत सांतडिया गांव में एक व्यक्ति द्वारा 108 पर फोन कर एंबुलेंस को गांव में बुलाकर शराब के नशे में एंबुलेंस चालक के साथ अभद्र व्यवहार, छीना झपटी व मारपीट करने का मामला सामने आया है। 108 एंबुलेंस के चालक सुरेंद्र ने बताया कि इमरजेंसी कॉल 108 पर साथिया गांव से इंदर सिंह का फोन आया। सूचना पर जब मैं सांतडिया गांव पहुंचा तो वहां मरीज ने एंबुलेंस में बैठने से मना कर दिया उसी दौरान मरीज के पति इंदर सिंह ने गालियां देनी शुरू कर दी व अभद्र व्यवहार कर छीना झपटी करने लगा। गांव वाले एकत्रित हो गए। घटना की सूचना उच्च अधिकारी को दी गई व पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी इंदर सिंह पुत्र श्री राम निवासी सांतडियां को हिरासत में ले लिया।