Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: “सात मुल्कों की पुलिस भी मुझे नहीं पकड़ सकती” इस मामले में झुंझुनू पुलिस ने ही दबोच लिया

Two arrested for causing chaos with camper car at Ramdev Mela Nawalgarh

नवलगढ़ बाबा रामदेव मेला में कैम्पर गाड़ी से दहशत, दो गिरफ्तार

नवलगढ़ में बाबा रामदेव मेले में दहशत फैलाने का मामला

झुंझुनूं। नवलगढ़ थाना पुलिस ने बाबा रामदेव मेले के दौरान कैम्पर गाड़ी से दहशत फैलाने के आरोप में दो गैरसैलानों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बिना नंबर और काली फिल्म लगी गाड़ी से लोगों में खलबली मचाई।

गिरफ्तारी और गाड़ी जब्ती

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। दो आरोपित प्रवीन (25, गुगारा थाना दादिया, सीकर) और प्रदीप कुमार (24, खोजावास थाना गोठडा, झुंझुनूं) को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से बिना नंबर लगे कैम्पर गाड़ी जब्त की गई।

घटनाक्रम

पुलिस टीम ने मेले में तेजी से दौड़ती कैम्पर गाड़ी को कृषि मंडी से हाईवे होते हुए खिरोड, बेरी, ढाका की ढाणी और नवलगढ़ के सुनते तालाब के पास झाड़ियों में छुपा पाया। पुलिस ने जाप्ते की मदद से उन्हें बाहर निकाला और शांतिभंग के चलते गिरफ्तारी की।

सोशल मीडिया पर आरोप

गिरफ्तार गैरसैलानों में से एक ने वॉट्सऐप पर “सात मुल्कों की पुलिस भी मुझे नहीं पकड़ सकती” का स्टेटस लगाया था, जिससे उनकी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी।