Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कैंपर ने मारी सडक़ किनारे खड़े बाईक सवारों को टक्कर, एक की मौत

अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल व्यक्ति

हादसे में तीन जने घायल

अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल व्यक्ति

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] सडक़ किनारे खड़े बाईक सवारों को कैंपर चालक ने टक्कर मार के घायल किया। एचसी नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को दो बाईकों पर सवार सूरजगढ़ निवासी प्रेमसिंह व गुरूदयाल व गोकुलपुर बहल निवासी कुलदीप व रामभगत फरट चौराहे पर सडक़ किनारे जुस पी रहे थे तभी चिड़ावा की तरफ से आ रही एक कैंपर के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रेहड़ी सहित चारों जनों को टक्कर मार दी जिससे चारों लोग घायल हो गए। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर हालत में चारों घायलों को झुंझुनूं रैफर कर दिया। जिसमे सूचना मिली है कि राम भगत की मौत हो गई है, जिसका कारण डेढ़ घंटे तक एम्बुलेंस लेट होने को बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंपर को जब्त कर लिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।