Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कैंपस प्लेसमेंट में 69 छात्रों का हुआ चयन

हलवान आईटीआई में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिलोद स्थित हलवान आईटीआई में शुक्रवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 69 छात्र–छात्राओं का रोजगार के लिए चयन हुआ। संस्थान प्राचार्य इंजी. मोहित हलवान ने बताया की कार्यक्रम के दौरान बहादुरगढ़ की निओलाइट प्रा. लि. कम्पनी द्वारा 32 छात्र–छात्राओं व मिंडा रिंडर प्रा. लि. कम्पनी द्वारा 37 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। क्रमश: कंपनियों के सीनियर हैड राजीव जिंदल व एस. एस. ढाबास ने बच्चों के लिखित व साक्षात्कार के आधार पर आई. टी. आई. के इलेक्ट्रीशियन व फिटर आदि ब्रांचो के 69 छात्र – छात्राओ का चयन कर अपॉइंटमेंट दिया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. योगेन्द्र सिंह हलवान ने चयनित छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I इस मौके पर ट्रेनिंग ऑफिसर आशीष, अनुदेशक शशि कुमार, शिव कुमार, रजनीश कुमार लीलाधर सिंह सहित बच्चे मौजूद रहे।