Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पोल खोल भंडाफोङ नहर चेतना जनजागरण यात्रा का किया जायेगा आगाज

यमुना जल महासंघर्ष समिति की बैठक संपन्न

झुंझुंनू, यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू की बैठक आज अंबेडकर पार्क झुंझुंनू में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा खेतङीनगर व नवलगढ की सभाओं में नहर के एम ओ यू के बारे में किये गये एम ओ यू के बारे में सन् 1994 के समझौते के मुताबिक सिंचाई व पीने के संपूर्ण पानी आवंटन के बारे में बोले गये झूठ का जनता के बीच पर्दाफाश कर संघर्ष के लिए तैयार करने का निर्णय किया है । यमुना जल महासंघर्ष समिति ने तय किया कि इस संबंध में अगले सप्ताह से पोल खोल भंडाफोङ नहर चेतना जनजागरण यात्रा का आगाज किया जावेगा जिले भर में कई प्रचार दल ग्राम ग्राम जाकर जन संपर्क कर राज्य सरकार द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश कर लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया जावेगा । बैठक में क्षेत्रवार जिम्मेदारियां भी दी गई। बैठक को कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड फूलचंद बर्वर, कामरेड रामचंद्र कुलहरि,विनोद कुमार एडवोकेट,कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,मदन सिंह यादव, कामरेड गिरधारीलाल महला,इंद्राज सिंह चारावास,बजरंग लाल बराला, सुमेर सिंह महला,पंकज गुर्जर, मान सिंह यादव, दीपक, विजेंद्र सिंह कुलहरि,जब्बार खान आदि शामिल थे ।