चिड़ावा (झुंझुनूं), चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर बस स्टैंड लालचौक में किसानों का नहर की मांग को लेकर धरना 589वें दिन भी जारी रहा। यह धरना किसान सभा के बैनर तले कोषाध्यक्ष महेश चाहर की अध्यक्षता में हुआ, जबकि क्रमिक अनशन पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री बैठे।
70 साल पुरानी मांग अब भी अधूरी
आंदोलनकारियों के अनुसार, शेखावाटी में नहर की मांग 70 साल से उठाई जा रही है। पिछले 21 महीनों से क्षेत्र के लोग लगातार धरने पर बैठे हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार कभी डीपीआर के नाम पर, तो कभी काम की शुरुआत का आश्वासन देकर समय टाल रही है।
चुनावी वादाखिलाफी पर नाराजगी
धरने में शामिल किसानों ने कहा कि चुनाव आते ही नेता नहर का वादा करते हैं, लेकिन जीत के बाद भूल जाते हैं। इस बार जनता वोट बहिष्कार का फैसला कर सकती है, ताकि नेताओं को सबक सिखाया जा सके।
धरने में शामिल लोग
धरने पर तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार, नहर जन जाग्रति यात्रा संयोजक रणधीर सिंह ओला, राजवीर चाहर, धर्मवीर चाहर, सुनिता, इंद्रसिंह, शारदा, नीलम, मनोहारी, पतासी, पूनम सिंह, सुमित्रा और पप्पू सहित कई लोग मौजूद रहे।