Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत, कार में सवार दो लोगों की मौत

BIG BREAKING NEWS

अष्टविनायक मंदिर डूंडलोद के पास

नवलगढ़- झुंझुनू पुरानी सड़क मार्ग अष्टविनायक मंदिर डूंडलोद के पास झुंझुनू की ओर से तेज गति से आ रही एक निजी बस नवलगढ़ की ओर से जा रही कार से टकरा गई। जिसमें कार में सवार एक महिला व पुरुष की मौके पर मौत हो गई। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस कार के ऊपर से निकल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है मृतकों का शव को मुकुंदगढ़ सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। इस अवसर पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही कार से महिला व पुरुष के शव को कार तोड़कर निकाला गया। वही बस में सवार लोगो में कितने को चोट आई है या क्षति हुई इसके बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।