Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चिड़ावा-ओजटू बाईपास पर भीषण हादसा

Damaged auto after car collision on Chidawa Ojtu bypass road

कार की टक्कर से ऑटो चालक घायल

चिड़ावा,मनीष शर्मा चिड़ावा-ओजटू बाईपास पर बुधवार शाम करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
सूत्रों के अनुसार पंडित गणेश नारायण द्वार के पास एक कट से टर्न ले रहे ऑटो को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

कार और ऑटो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और ऑटो दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

ऑटो चालक मूलचंद निवासी आलमपुरा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

घायल को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

हादसे की सूचना पर एएसआई बलवीर चावला और आसूचना अधिकारी महेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने कार और ऑटो को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने जताई कट प्वाइंट की समस्या

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।
लोगों ने प्रशासन से यहां स्पीड कंट्रोल और सुरक्षित कट निर्माण की मांग भी की।