Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

इस्लामपुर-झुंझुनू सड़क मार्ग पर

इस्लामपुर से वाया समसपुर होकर झुंझुनू जाने वाले सड़क मार्ग पर आज सुबह एक कार चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक चालक राकेश और उनकी पत्नी मीनाक्षी घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बुधवार को राकेश एवं मीनाक्षी जो की नर्स है बाइक द्वारा झुंझुनू से इस्लामपुर पीएचसी जा रहे थे। इसी सड़क पर तनोट होटल के पास कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक चालक के सर में चोट आई जिससे वह लहूलुहान हो गया तथा नर्स मीनाक्षी भी घायल हो गई। दुर्घटना स्थल के पास खेतों में काम कर रहे आसपास के ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंचकर दोनों घायलों की मदद की। मौके पर बगड़ पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया। एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए झुन्झनू खेतान अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं जैसे ही दुर्घटना का पता चला प्राथमिक चिकित्सा केंद्र इस्लामपुर के स्टाफ कर्मी भी नर्स मीनाक्षी की मदद करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। जिस गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी थी वह डी एल नंबर की थी और उसकी नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही गिर गई थी। इस सम्बन्ध में गिरधारी लाल जाट फौज का मोहल्ला झुंझुनू ने बगड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।