Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कार व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर, एक की मौत 3 घायल

हरियाणा से तातीजा की भोमिया जी के दर्शन के लिए आ रहा परिवार

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] हरनाथपुरा व हमीरवास के बीच मारुति कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर लगने से भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार सावड़ जिला भिवानी हरियाणा के रहने वाले जय भगवान अपने परिवार के साथ रविवार को मारुति कार में तातीजा की भोमिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हरनाथपुरा व हमीरवास के बीच खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के टक्कर लगने से हादसा हो गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिंघाना अस्पताल लेकर आए। जहां पर प्रभारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज के नेतृत्व में उपचार किया गया। डॉक्टरों ने मारुति कार के चालक जय भगवान को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र अनिल, पुत्रवधू प्रीति, पोत्र हर्ष व आदित्य घायल हो गए। प्रीति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि बाकी तीन को गंभीर अवस्था में झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।