Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

हनुमान जयंती पर भारी लवाजमे के साथ शहर से गुजरेगा सैकड़ों निशानों का कारवां

श्री बंधे का बालाजी मंदिर में निशान अर्पित करेंगे भक्तजन

झुंझुनू, हनुमान जयंती पर छह अप्रैल को शहर का नजारा भक्तिमय नजर आएगा। इस दिन श्री बंधे का बालाजी मंदिर में सैकड़ों भक्तों के निशान लेकर पहुंचने की संभावना है। शहर के अलग-अलग समूह इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि हनुमान जयंती पर छह अप्रैल को मंदिर परिसर में सतरंगी मेला लगेगा। इस दिन हजारों की तादाद में भक्तजन निशान पदयात्रा के साथ बाबा के दरबार पहुंचेंगे और बाबा को निशान अर्पित करेंगे। इसके लिए श्री दुर्गा पूजा समिति बड़ का बालाजी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। समिति के अरविंद व्यास व सुमित गाडिया ने बताया कि भक्तों को निशान तैयार कराकर उपलब्ध कराए जाएंगे। निशान यात्रा में शामिल होने के लिए इच्छुक भक्तजन समिति पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निशान पदयात्रा बड़ का बालाजी मंदिर से शुरू होगी। बैंड-बाजा, ऊंट-घोड़ों के साथ पदयात्रा का लवाजमा गाडिया चौक, कपड़ा बाजार, गुदड़ी बाजार, जोशियों का गट्टा, छावनी बाजार, नेहरू मार्केट, गांधी चौक, शाहों वाला कुआं, मल्टीपरपज स्कूल, रोड नंबर एक, जिला परिषद सर्किल, मंडावा मोड़, सेंट्रल स्कूल, चूरु बाईपास होते हुए श्री बंधे का बालाजी मंदिर पहुंचेगा। इस दौरान शहर में जगह-जगह व्यापारियों और आमजन द्वारा पदयात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। छावनी बाजार, नेहरू बाजार, रुद्रावतार बालाजी मंदिर, सार्दुल छात्रावास, मंडावा मोड़ आदि जगह पदयात्रियों की सेवार्थ कैंप लगाए जाएंगे। पदयात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए युवाओं की टोलियां निशानों को तैयार करने के काम में जुट गई हैं।