Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कैरियर एकेडमी के तीन छात्रों का नवोदय मे चयन होने पर किया सम्मान

छात्रों का सम्मान करते निदेशक व ग्रामीण
छात्रों का सम्मान करते निदेशक व ग्रामीण

शिमला[अनिल शर्मा ] कैरियर एकेडमी टीबाबसई मे अध्ययनरत तीन छात्रों का नवोदय मे चयन हुअा है। छात्र हितेश पुत्र बाबूलाल स्वामी इलाखर, हैप्पी पुत्र स्नेह जोरासिया, रितु मान पुत्री राजेश कुमार मान गोरीर का नवोदय स्कूल काजडा के लिए चयन होने पर एकेडमी मे भव्य सम्मान समारोह का आयोजन निदेशक उम्मेद मान की अध्यक्षता मे हुआ। इस अवसर पर लडडू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजबाला मान, उपसरपंच प्रतिनिधी बनवारीलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।