Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों को लेकर कार्यशाला का आयोजन

इस्लामपुर कस्बे में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के संचालक मिर्जा अजमल बैग द्वारा सेठ रामप्रताप सौंथलिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैरियर परामर्श हेतु स्किल साथी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यों में सक्षम बनाना, अवसरों का निर्माण हेतु प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करना, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। विद्यार्थियों ने कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा कैरियर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया।