Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज

उदयपुरवाटी पुलिस थाने में हुआ फर्जी दस्तावेज से जमीन हड़पने का मामला दर्ज

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के खोह गांव में स्थित जमीन को हड़पने की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय पत्र तस्दीक कराने तथा जमीन की खातेदारी अपने नाम से तैयार कराने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ निवासी सुनील डालमिया ने शिकायत दी है कि मेरे पिता और चाचा के नाम खातेदारी की जमीन राजस्व ग्राम खोह में स्थित है। जमीन को हड़पने की नीयत से पिता और चाचा की मृत्यु के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय पत्र तस्दीक करवा लिया, यही नहीं आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकार के राजस्व रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया। जिसकी शिकायत सूरजगढ़ निवासी सुनील ने पुलिस थाने में बनवारी लाल, मदनलाल, ओमप्रकाश, सांवताराम, बोदूराम, मोहरी देवी, फूली देवी, मोहनी देवी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। इधर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है जल्दी ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।