Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

इस्लामपुर कस्बे में किराने की दुकान में चोरी का मामला, दो किशोरों को किया निरुद्ध

कल फिरोज खान तेली निवासी इस्लामपुर ने दी थी रिपोर्ट

झुंझुनू, जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में पडने वाले इस्लामपुर कस्बे में कल चिंचडोली बस स्टैंड स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो किशोरों को निरुद्ध कर चोरी की गई राशि बरामद की है। थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामपुर कस्बे में किराने की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए नकद राशि ₹75040 बरामद कर दो किशोरों को निरुद्ध किया जाकर बाल संप्रेषण गृह झुंझुनू भेजा गया है। 22 जून को फिरोज खान तेली निवासी इस्लामपुर ने थाने में उपस्थित हो पर लिखित रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया कि रात्रि 1-2 बजे के बीच मेरे किराने की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। परिवादी व गवाहों के बयान लिए गए। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को दो किशोर रात्रि के समय घटनास्थल के पास दिखाई दिए। प्रकरण के बाद दोनों किशोरों से पूछताछ निरुद्ध किया जाकर चोरी की गई राशि ₹75040 बरामद किए गए।