Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर CCTV लगाने की मांग

Jat Mahasangh submits memorandum to Jhunjhunu Collector for CCTV installation

झुंझुनूं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्रीय विद्यालय के पास चूरू रोड स्थित दक्षिण दिशा की सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई।


छात्राओं की सुरक्षा पर अभिभावकों की चिंता

महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की दक्षिणी दीवार से सटी सड़क से लगभग 50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रतिदिन गुजरते हैं।

इस मार्ग पर पार्क और दीवार होने से यह क्षेत्र अक्सर सुनसान रहता है, जिसके चलते मनचले युवकों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। इस कारण अभिभावक चिंतित और असहज रहते हैं।


ज्ञापन में रखी प्रमुख मांगें

ज्ञापन में बताया गया कि इस सड़क को “लाडली सुरक्षा योजना” के अंतर्गत लाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस दौरान महासंघ के पदाधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश, रामनिवास मोटसरा, अनिल कृष्णिया, धर्मपाल डारा, नितेश दनेवा, अंजना झाझड़िया, अनीता दनेवा, सुनीता सिहाग, नीलम, किताब देवी दनेवा, अनीता, मंजू, दीपिका और सुमित्रा मोटसरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।


प्रदेश अध्यक्ष का बयान

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन से उम्मीद है कि CCTV कैमरों की स्थापना शीघ्र की जाएगी ताकि छात्राओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।