Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीडीओ ने किया अलसीसर ब्लॉक की डाबड़ी स्कूल का निरीक्षण

झुंझुनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया ने आज अलसीसर ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबड़ी धीर सिंह का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की स्वच्छता,अनुशासन,आकर्षक भवन व नियमित अध्यापन व्यवस्था को देखकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य व स्टाफ की सराहना की। स्टाफ सदस्यों की मीटिंग लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने रणवीर सिंह वरिष्ठ अध्यापक से गणित विषय की तैयारी का फीडबैक लेते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए गणित,विज्ञान,अंग्रेजी जैसे विषयों की विशेष तैयारी करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारा असली मूल्यांकन बोर्ड परीक्षा परिणाम होता है जब प्रत्येक अभिभावक व ग्रामीण हमारी तरफ देखते हैं कि हमारा परिणाम कैसा रहा।इसलिए अब हमें बोर्ड परीक्षा के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाना चाहिए। उनके साथ विजिट पर आए एपीसी समग्र कमलेश तेतरवाल ने परीक्षा परिणाम हेतु उपयोगी टिप्स दिए वही विद्यालय विकास हेतु जनसहयोग प्राप्त करने के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने का आग्रह किया।