झुंझुनू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावा को बजट घोषणा में उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत होने के बाद शुक्रवार को इसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई। जिसके बाद प्रभारी डॉ सुमनलता कटेवा एसडीएच के पहले पीएमओ बनने पर अस्पताल में डॉ सुमनलता का माल्यार्पण कर मुँह मीठा करवाकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर डॉ रघुवीर मील, डॉ अनिता पायल, डॉ नरेंद्र तेतरवाल, डॉ विकाश बेनीवाल, डॉ सतीश भगासरा, डॉ मनोज जानू, डॉ टीना, डॉ तरुण, डॉ प्रेरणा, डॉ निर्मला, रामसिंह, मुकेश मान, महेश, मनीष सहित सभी स्टॉफ मौजूद रहे।
डॉ सुमनलता के एसडीएच की पहली पीएमओ बनने पर मिठाई बांटकर मनाई खुशियां
