Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

झुंझुनू, आज भाजपा के ग्रामीण मण्डल अध्य्क्ष भादर स्वामी के नेतृत्व में सेवा_पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित  ” सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जा रही है। इसी क्रम में झुंझुनूं मंडल के गांव इस्लामपुर में श्री बिहारीजी मन्दिर  में पंडित दीनदयाल  के चित्र पर माल्यर्पण ओर पुष्पांजली अर्पित कर जयंती मनाई गई । इस अवसर पर  शिशपाल  सैनी व डॉक्टर नथु सिंह  शेखावत द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाल गया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्य्क्ष भादर मल स्वामी चौधरी, शक्ति केंद्र संयोजक श्याम सुंदर टांक बूथ अध्यक्ष रवि कड़वासरा ,सुनील शर्मा,मंडल संरक्षक भगवान स्वामी ,विश्वनाथ टेलर,बाबूलाल टेलर ,बाबूलालसैनी, सत्यनारायण सैनी, देवकीनंदन जांगिड़ सुनील पुजारी अशोक लाटा, पीटीआई, सांवरमल योगी, इंद्राज कुमावत सांवरमल स्वामी रवि कड़वासरा बूथ अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।